Jio ग्राहकों की हो गई बल्ले बल्ले. जिओ ने लांच किया Jio Hotstar का बेहतर रिचार्ज प्लान फायदा जल्दी उठाइए

आज के समय में हर कोई अपने मोबाइल पर क्रिकेट देखने के दीवाने होते हैं. यदि आप भी उसमें से एक हैं तो आपको मैं जिओ हॉटस्टार का कुछ बेहतरीन प्लांस आपके साथ शेयर करने वाला हूं यदि आप भी इसके बारे में जानना चाहते हैं तो यह जानकारी आपके लिए बेहद ही महत्वपूर्ण होने वाली है.

तो चलिए ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए जिओ के कुछ बेहतरीन ऑफर्स के बारे में हम आपको जानकारी दे देते हैं.

Jio का Cricket Data Pack

जो लोग क्रिकेट के दीवाने हैं और आज के समय में हर कोई अब अपने एंड्रॉयड मोबाइल पर क्रिकेट देख रहा है ऐसे में उन लोगों के लिए जिओ हॉटस्टार ने बेहतरीन ऑफर प्रदान किया है उसमें सबसे सस्ता पैक इस प्रकार से है.

Jio Cricket Pack Plan Rs.195

जिओ की तरफ से यह सबसे छोटा और बेहतरीन प्लान है जो कि आप अपने जिओ मोबाइल सिम में 195 का रिचार्ज करा कर आप जियो हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं. इस वैधता में आपको पाक की वैलिडिटी 90 Days होती है तथा आपको पूरा टोटल डाटा 15GB तक मिलता है.

  • Rs.195 Jio Hotstar Recharge Plan Subscription
  • Pack Validity – 90 Days
  • Total Data: 15 GB
  • Data Speed: 15GB

इस प्लान की विशेषताएं

इस प्लान को करने के बाद आप अपने Data का इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं. जब तक आप इस जिओ के रिचार्ज को रखते हैं अथवा और रिचार्ज करते हैं तो यह सब्सक्रिप्शन आपको 90 दिनों तक फ्री में मिलता रहेगा. और आप कभी भी अपने JIOHOTSTAR का लाभ उठा सकते हैं.

Rs. 949 Jio Recharge With Hotstar Subscription​ Plan

यह प्लान उन लोगों के लिए है जिन लोगों को समय तो मिलता है लेकिन कुछ ही दिनों के लिए तो ऐसे में आप अपने जिओ रिचार्ज को ₹949 में रिचार्ज करके 84 दिनों तक फ्री हो सकते हैं इसमें आपको जिओ की तरफ से 84 दिनों की वैधता मिलती है और रिचार्ज करने पर इसमें आपको डाटा 168 जीबी प्राप्त होता है और इसकी पर डेट की डाटा स्पीड 2GB प्रतिदिन मिलती रहती है.

इसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा उपलब्ध है इसमें साथ में आपके लिए 100 एसएमएस फ्री मिलते हैं. इसके अलावा आप इसमें 84 दिनों तक जिओ हॉटस्टार, जिओ टीवी तथा जिओ क्लाउड को फ्री में देख सकते हैं.

Rs. 949 Jio Recharge With Hotstar Subscription
  • Pack Validity: 84 Days
  • Total Data: 168 GB
  • Data At High Speed: 2GB/Day
  • Calling: Unlimited
  • SMS: 100SMS/Days
  • Jio Hotstar/Jio TV/Jio Cloud : 84 Days

जिओ के इस खास रिचार्ज का लाभ उठाना चाहते हैं और फ्री में जिओ हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन प्राप्त करना चाहते हैं तो यह जानकारी आपके लिए कैसी लगी आप में जरूर कमेंट करके बताइएगा यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी और ऐसे ही जानकारी पाना चाहते हैं तो आप हमारे साथ जुड़े रहिए और अधिक जानकारी के लिए हमारे लिए आपका साथ जरूरी है.

धन्यवाद

  • Disclaimer : यह आर्टिकल केवल जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है हम इसकी पूर्णतया या सटीकता की कोई गारंटी नहीं देते कृपया आप इसके आधिकारिक स्रोतों से जानकारी प्राप्त करें.

Leave a Comment