RBI का नया नियम ₹100 और ₹500 के नोट को लेकर, RBI के नए Rule को जाने

भारतीय रिजर्व बैंक समय-समय पर अपना नया नियम और दिशा निर्देश जारी करता रहता है जिससे आम जनता को किसी भी वित्तीय सुविधा से बचाया जा सके अभी हाल ही में आरबीआई ने ₹500 और ₹100 के नोटों को लेकर कई तरह की अफवाह है फैला रहे हैं ऐसे में यह जानना आपको जरूरी है कि इन नोटों को लेकर आरबीआई की क्या गाइडलाइंस है और हमें इन बातों का पूरी तरह से ध्यान देना होगा.

₹100 और ₹500 के नोट बंद हो रहे हैं क्या?

सूत्रों के मुताबिक कहा जा रहा है कि आने वाले समय में 500 के नोट को बंद कर दिया जाएगा लेकिन आरबीआई ने इसका खुलासा किया है.

बाजार में यह खबर काफी तेजी के साथ फैल रही है कि अब ₹100 तथा ₹500 के नोट बंद होने वाले हैं लेकिन आरबीआई ने ऐसा कोई आधिकारिक बयान को किसी प्रकार से जारी नहीं किया है.

इससे यह साबित होता है की नोट बंद नहीं किए जाएंगे अगर आपके पास ऐसे नोट है तो घबराने की कोई जरूरत नहीं है यह पूरी तरह से वैद्य और आप इन्हें अपने रोजमर्रा के लेनदेन में प्रयोग कर सकते हैं इसमें किसी भी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न नहीं हो सकती.

फटे पुराने नोटों को लेकर जानकारी

अगर आपके पास फटे पुराने नोट है तो आप अपने बैंक में जाकर उन्हें बदल सकते हैं आरबीआई के अनुसार कुछ नियम है जो आपको जानना चाहिए.

  • आरबीआई कहता है कि फटे हुए नोट जिनके दो हिस्से मौजूद हैं उसे बदला जा सकता है.
  • कटे हुए नोट जिनका एक हिस्सा गायब है लेकिन बाकी नोट साफ दिखाई दे रहा है बदले इसको आसानी से जा सकते हैं.
  • गंदे या सादे नोट को बैंक लेने से मना कर सकता है लेकिन कुछ मामलों में इसे आसानी से बदलाव किया जा सकता है.
फटे पुराने नोटों को कहां बदला जा सकता है?

1- सभी सरकारी और निजी बैंकों में जाकर ऐसे नोटों को बदला जा सकता है.

2- आरबीआई के मुताबिक किसी अधिकारी शाखों में जाकर खराब नोट बदल सकते हैं.

नकली नोटों की पहचान कैसे किया जाए?

बाजार में नकली नोटों का चलन काफी बढ़ चुका है इसलिए यह जरूरी है कि आप नौकरी और असली नोटों की पहचान को सीख सको. इसे जानने के लिए काफी जरूरी जानकारी देने जा रहे हैं जो कि निम्न प्रकार से है.

  • वाटर मार्क देखें – असली नोट में महात्मा गांधी की छवि वायरमार्क के रूप में होती है.
  • सिक्योरिटी थ्रेड – असली नोट के बीच में एक सुरक्षा धागा होता है जो झुकने पर रंग बदलता है.
  • माइक्रो टेक्स्ट – ₹100 और ₹500 के नोटों पर आरबीआई और भारत छोटे अक्षरों में लिखा होता है.
  • कलर चेंजिंग इंक – असली नोटों में छपे हुए अंको का रंग चुकाने पर बदल जाता है.

अगर आपको नकली नोट मिलता है तो उसे बैंक में जमा करवाए और जरूरत पड़ने पर पुलिस में रिपोर्ट करें.

अगर कोई ₹100 या ₹500 का नोट लेने से मन करे तो क्या करें?

अगर आपसे कोई दुकानदार या व्यापारी ₹100 और ₹500 के नोट लेने से मन करे तो ऐसा करना गैरकानूनी है.

  • कोई दुकानदार या व्यापारी विद्या नोट लेने से इनकार करता है तो आप उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कर सकते हैं.
  • और कोई नोट लेने से मना कर रहा है तो आप इसकी शिकायत भी दर्ज कर सकते हैं.
  • बैंक भी इन नोटों को स्वीकार करने के लिए बाध्य है.

अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो आप आरबीआई की ऑनलाइन शिकायत प्रणाली पर रिपोर्ट दर्ज कर सकते हैं.

₹100 और ₹500 के नोटों को लेकर चल रही है अपने गलत है अतः आरबीआई ने अभी तक इनके बंद होने की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है अगर आपके पास कटे-फटे जले या बेहद पुराने नोट है तो आप उन्हें अपने बैंक में जाकर बदल सकते हैं नकली नोटों से बचने के लिए उनकी पहचान करना काफी आवश्यक है आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सही जानकारी में और किसी भी अफवाह पर आप ध्यान ना दें.

धन्यवाद!

DISCLAIMER: यह जानकारी सिर्फ आपको जानने के लिए दी गई है हम इसकी पूर्णता या तथा सटीकता की कोई गारंटी नहीं लेते अतः आप अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक स्रोतों की पुष्टि करें.

Leave a Comment