होली से पहले कर्मचारियों की कथा पेंशन धारकों की हो गई बल्ले बल्ले, महंगाई भत्ता बड़ा, जल्द ही मिलेगा बढ़ोतरी वाली सैलरी, DA Hike

DA Hike : झारखंड सरकार ने राज्य के कर्मचारी, पेंशन धारकों तथा के लिए बहुत ही बड़ी खुशखबरी लेकर आ चुके हैं हेमंत सलीम सरकार में पांचवी तथा छठवें वेतन आयोग के तहत कर्मचारियों को मिलने वाली पेंशन धारकों को मिलने वाली महंगाई भत्ता को बढ़ाया गया है. इसकी जानकारी हम आपको थोड़ा डीटेल्स के साथ देना चाहते हैं तो आपको आगे इस पोस्ट को पढ़ें.

कितनी हो सकती है महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी?

  • सरकार की तरफ से छठवें वेतन आयोग के कर्मचारियों का DA 7% बढ़कर के 254% – 264% कर दिया गया है पहले या 249% था.
  • पांचवें वेतन आयोग के कर्मचारियों का DA 12% बढ़कर 450% – 455% कर दिया गया है इससे पहले यह लगभग में 443% तक था.
  • सरकार की महंगाई भत्ते वाली Dar 1 जुलाई 2024 से लागू हो गई थी.

आयोग के सातवें वेतन वाले अधिकारियों को भी इसका मिलेगा लाभ

झारखंड सरकार में दिसंबर महीने में सातवें वेतन आयोग के अंतर्गत कर्मचारियों तथा पेंशन धारकों का महंगाई भत्ता बढ़ाकर 3% कर दिया था. जिससेDA 50% से बढ़कर 53% हो गया. इस फैसले के अंतर्गत अधिक से अधिक सरकारी कर्मचारियों तथा पेंशन धारकों का इसमें कुल लोगों की संख्या 3 लाख या उससे अधिक हो गई.

भुगतान का समय

सरकार में पिछले साल जुलाई महीने में महंगाई भत्ते की नई दरी को लागू करने का फैसला किया था जिस कर्मचारी तथा पेंशन धारकों को जनवरी से जून तक सीरियल भी मिलना शुरू हो गया है हालांकि एरिया भुगतान कब और किस प्रकार से किया जाएगा इसके ऊपर नवीन निर्णय लेना बाकी है.

बैठक में लिए गए अन्य फैसले कैबिनेट की तरफ से

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई बैठक कैबिनेट की बैठक में कोई अहम फैसलों पर भी विचार किया गया जिसमें कुछ इस प्रकार से शामिल है.

  • झारखंड आंगनबाड़ी सेविका सहायिका की चयन एवं मानदेय नियमावली 2022 में संशोधित किया गया.
  • झारखंड सरकार ने कारखाना नियमावली 2023 के प्रस्ताव को भी स्वीकार किया.
  • झारखंड के अधिकारी राजेश कुमार के अस्तित्व को सीमांत लाभ देने की स्वीकृति प्रदान की गई.
  • झारखंड सूचना एवं लघु मध्य इकाई विशेष छूट विधायक 2025 को भी मंजूरी दे दी गई.

भट्टे में बढ़ोतरी करके झारखंड के कई लाख कर्मचारियों तथा पेंशन धारकों को बड़ी राहत दी है जो की 1 जुलाई 2024 से लागू होने वाली नई दलों के तहत सभी कर्मचारियों को अधिक वेतन मिलने की संभावना है तथा एरियर का भी लाभ मिलने की पूरी कुछ के अंतर्गत कैबिनेट बैठक में अन्य फैसले भी लिए गए जो की सरकार के विकास में सहायक होगा.

Disclaimer: यह लेख केवल हमने आपको जानकारी हेतु प्रदान किया है हम इसकी पूर्णता या सटीकता की कोई गारंटी नहीं देते हैं अतः कृपया आप आधिकारिक स्रोतों से पुष्टि करें.

Leave a Comment